The Supreme Court can pronounce its verdict today on a petition challenging the Devendra Fadnavis government in Maharashtra.the case of political vicissitudes in Maharashtra on Saturday morning, the Supreme Court, hearing on Sunday, issued notice to all the parties and sought answers.
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार को शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देनी वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुना सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार सुबह हुए सियासी उलटफेर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.